logo

पुराने रेल के इंजन को शिफ्ट करने के दौरान क्रेन की टूटी चेन,हादसे में एक युवक घायल,नीमच रेलवे स्टेशन की घटना


नीमच। शहर के रेलवे स्टेशन पर सौंदर्य करण और निर्माण कार्य पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत नीमच रेलवे स्टेशन के सामने लगे हुए रेलवे के पुराने इंजन को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर लगाया जाना है। इसी के तहत आज बुधवार को भारी भरकम क्रेन के जरिए उक्त रेलवे के पुराने इंजन को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा था। मगर इस शिफ्टिंग के दौरान एक हादसा हो गया। दरसल शिफ्ट के दौरान इस कार्य में लगी क्रेन की अचानक से चेन टूट गई।इस हादसे में मजदूरी का कार्य कर रहा एक युवक इंजन के एक हिस्से में फस गया। उससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तत्काल युवक को बाहर निकाल कर नीमच के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसका इलाज करी है। युवक का एक पैर फैक्चर हुआ है, जबकि दूसरे पैर में मामूली चोट आई है। गनीमत यह है कि इस हादसे में युवक बाल बाल बच गया। यदि युवक इंजन के दब जाता या ओर कोई गम्भीर स्थित बनती तो उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल युवक का निजी अस्पताल मे इलाज जारी है

0
196 views